हम में से ज्यादातर लोगों को घूमना पसंद होता है और हम घूमने के लिए ऐसी जगह ढूंढने की कोशिश करते हैं जो सुंदर हो और प्रकृति से जुड़ी हो अगर आपको भी ऐसी जगह पसंद है तो आपको इन जगहों पर एक बार जरूर जाना चाहिए जब आप यहां जाएंगे तो आप उनके दीवाने हो जाएंगे और आपको ऐसा लगेगा कि मानो आप स्वर्ग आ गए हैं
तिआन्ज़ी माउंटेन – चाइना
तिआन्ज़ी माउंटेन चाइना के यूनान प्रांत में स्थित एक पर्वत है, जिसे यहां मिलने वाले हर पत्थरों और शानदार प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है, तिआन्ज़ी का मतलब होता है सन ऑफ हेवन या स्वर्ग का बच्चा! आप इस जगह की सुंदरता का अंदाजा इसके नाम से भी लगा सकते हैं, इस पर्वत की सबसे ऊंची चोटी को लोन पिक है, जिसकी ऊंचाई 1262.5 मीटर है!
यहां पर कई सारे पतले पतले लंबे-लंबे पहाड़ है, आप जब इसकी चोटी पर खड़े होकर देखेंगे तो आपको बस पहाड़ और खाई या नजर आएंगे! बारिश के बाद यह पूरा पर्वत कोहरे के समुद्र में डूब सा जाता है, यहां के नजारे को देखकर बिल्कुल ऐसा लगता है कि मानो आप कोई साइंस फिक्शन मूवी देख रहे हो! यहां पर हर साल लाखों टूरिस्ट इस जगह की सुंदरता को देखने आते हैं!
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चीनी सरकार ने यहां पर केबल कार और बांध की भी सुविधा भी दे रखी है! आप इन पहाड़ों पर कभी भी जाएं तो यहां जाकर आपको निराश नहीं होना पड़ेगा, फिर भी अप्रैल से लेकर अक्टूबर का समय यहां जाने के लिए बेस्ट माना गया है!
हेवन गेट ऑफ चाइना
हेवन गेट ऑफ चाइना ध्यान में पर्वत पर स्थित हेवन गेट दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत जगह में से एक है! यह गेट चीन के हुनान राज्य में बने त्यान मैन माउंटेन नेशनल पार्क में स्थित है! यह एक गुफा है जो लगभग 5000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है!
ऐसा कहा जाता है कि 263 ईसवी में पहाड़ का कुछ हिस्सा टूट जाने से यह गुफा बनी थी! इतनी ऊंचाई पर होने की वजह से यह जगह बादलो से गिरी हुई ही रहती है! जिसका नजर एकदम शानदार रहता है, जिस वजह से लोग इसे स्वर्ग का द्वारा या हेवन गेट भी कहते हैं!
इसके अलावा यहां एक सुंदर पार्क भी है जहां आप मौज मस्ती कर सकते हैं! यहां हर साल लाखों टूरिस्ट इन पहाड़ों की खूबसूरती देखने आते हैं, यहां आने जाने के लिए रोड और केबल कार दोनों की सुविधा उपलब्ध है, और इस केवल वे के पास दुनिया का सबसे लंबा और ऊंचाई पर बना केवल वे होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है!
अगर आप हेवन गेट जाने की तैयारी में है तो आपको अपना यह प्लान अप्रैल से अक्टूबर के बीच बनाना चाहिए!
व्हाइट सेंड्स नेशनल पार्क – न्यू मेक्सिको
व्हाइट सेंड्स नेशनल पार्क – न्यू मेक्सिको आमतौर पर हमें केवल ब्राउन सेंड ही देखने को मिलती है, लेकिन अमेरिका में एक ऐसा पार्क है,
जहां ब्राउन नहीं बल्कि व्हाइट सैंड पाई जाती है! इस पार्क का नाम व्हाइट सैंड्स नेशनल पार्क है! इस पार्क में जमे जिप्सम की वजह से यहां की पूरी रेत का कलर ब्राउन से वाइट हो गया है! न्यू मैक्सिको में बने इस पार्क में एक रोड है!
जिस पर ड्राइव करने का एक्सपीरियंस कमाल का होता है! एक तो यह रोड पुरी सीधी है, ऊपर से आसपास की रेत को देखकर ऐसा लगता है कि मानो हम रेत में नहीं बल्कि बर्फ पर कर चला रहे हो! 589.9 स्क्वायर किलोमीटर में पहले इस पार्क में कई सारी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है!
अगर आपको सेंड न्यूज़ पर ड्राइव करना और एडवेंचर पसंद है तो आपके लिए यह जगह किसी स्वर्ग से काम नहीं है! अक्टूबर से लेकर में तक के समय को यहां जाने के लिए बेस्ट माना गया है!
रेनबो माउंटेन पेरू अभी तक आपने केवल आसमान में बनने वाले रेनबो के बारे में सुना होगा लेकिन पैरों में एक ऐसा भी पर्वत है, जिसे रेनबो माउंटेन के नाम से जाना जाता है, विनय कुंभ का नाम वाला यह पर्वत पैरों के एंडीज में स्थित है!
17100 फीट ऊंचे इस पर्वत की सबसे बड़ी खासियत यह है की बारिश के वक्त आसमान में दिखने वाले इंद्रधनुष के कई रंग इस पर्वत पर एक साथ दिखने लगते हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि मानों सच में किसी ने इन पहाड़ों को कलर कर दिया हो! सूर्य की रोशनी में यह सात रंग साफ तौर पर देखे जा सकते हैं! साल में करीब 8 महीने इन पहाड़ों का रंग इंद्रधनुष के साथ रंगों की तरह ही रहता है! लोगों का ऐसा मानना है कि हजारों साल पहले इन पहाड़ों का रंग सामान्य था लेकिन पत्थरों के टूटने और पहाड़ों की पूरी मिट्टी पहचान की वजह से उनके अलग-अलग रंग सामने आए इस पहाड़ को देखने के लिए दुनिया भर से हर साल करीब 4 लाख टूरिस्ट यहां आते हैं!
अगर आप कुछ नया एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो यह जगहआपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है! यहां के नेटिव लोगों का ऐसा मानना है कि पहाड़ों के बेस्ट कलर अगस्त के महीने में देखने को मिलते हैं! इसलिए आपको यहां अगस्त के महीने में जाना चाहिए!
सलार दे उयूनी – बोलीविया
सलार दे उयूनी – बोलीविया यह कुदरत का सबसे अद्यभुत करिश्मा है! ऐसा लगता है जैसे यह अपनी पृथ्वी का है ही नहीं, यहां आकर आप निश्चित ही अपने सारे दुख दर्द भूल जाएंगे!
आपको बता दे यह अस्तित्व में तब आया जब यहां एक पुरानी झील सूख गई और यह दुनिया के सबसे बड़े नमक के मैदान में तब्दील हो गई! झील के सूखने पर उसके तल पर पानी की हाल की परत जम गई, जिससे यहां की जमीन आईने की तरह हो गई! ऐसा लगता है मानो कुदरत ने अपना एक अलग ही आईना बनाया हो!
इसकी सतह पर उगते और डूबते सूरज और चंद्रमा को देखना तो बस ऐसा लगता है, जैसे आप जन्नत में हो यह जगह आकाश के लिए शीशे का काम करती है, इसे देखकर ऐसा लगता है मानो आसमान खुद जमीन पर उतर आया हो, यह जगह 10582 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में फैली हुई है!
अनुमान लगाया गया है की सलार दे उयूनी में करीब 10 अरब टन नमक जमा है!
ऑस्ट्रेलिया में बना यह रोड 243 किलोमीटर लंबा है! यह रास्ता साउथ ईस्टर्न कोस्ट से जुड़ा है, और एलेन सपोर्ट को कनेक्ट करता है, इस रास्ते पर सफर के दौरान 12 पोस्टर्स देखने को मिलते हैं!
जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं! यह सड़क दुनिया का सबसे बड़ा युद्ध स्मारक भी है, इसे 1919 और 1932 के बीच युद्ध से लौटे सैनिकों द्वारा प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में बनाया गया था! इस रोड का ज्यादातर हिस्सा समुद्र के साथ चलता है, इसलिए कई लोग यहां सर्फिंग करने भी आते हैं!
अगर आपके बीच या लॉन्ग ड्राइव पसंद है तो ऐसा समझिए कि यह जगह आपके लिए ही बनाई गई है समर के मौसम में यह जगह घूमनेके लिए परफेक्ट है!
भारत के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में मौजूद कश्मीर घाटी, हिमालय और पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच बसा हुआ है! यहां की खूबसूरती देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी काफी आकर्षित करती है! इसीलिए कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है! यहां बर्फीले पहाड़
और पेड़ों से गिरी बादियो का नजारा किसी के भी मन को जीत लेता है! और यहां पास में ही श्रीनगर में मौजूद दल झील कितनी खूबसूरत है कि आप इसे देख कर मंत्र मुक्त हो जाएंगे! बहुत से पर्यटक यहां शिकारा यानी लकड़ी की नाव और हाउस कोर्ट में शेयर करने के लिए भी आते हैं!
यदि आप यहां जाएं तो यहां की कुछ बेहद खूबसूरत जगह को जरुर विजिट करें! जैसे गुलमर्ग, सोनमर्ग, बेताब घाटी और शालीमार बाग, जैसे बहुत से स्थान!
यह सब ऐसे स्थान है जो आपको स्वर्ग में होने का अनुभव करेंगे अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो मार्च से अगस्त के बीच यहां जाना आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगा!
क्या आप जानना चाहते है की भारत का जन्म कैसे हुआ ?
